हाथरस, अप्रैल 27 -- हाथरस। प्लाट में बिटौरा रखने को लेकर कस्बा मुरसान के एक मोहल्ले में दो पक्षों में विवाद हो गया। यहां पर लाठी डंडे चल गए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मुरसान के मोहल्ला बघेल निवासी देवी पत्नी लेखराज ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि पड़ौसी भूप सिंह पुत्र मेवाराम, संजीव, कालू, हरीश पुत्र भूपसिंह, लज्जावती पत्नी भूपसिंह उसके प्लाट में जबरन बिटौरा रखने लगे, इस बात का विरोध किया तो आरोपी गन्दी गन्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने नीचे गिरा कर मारपीट करना शुरू कर दिया। बेटी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। हंगाहा होने पर मोहल्ले के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...