आगरा, नवम्बर 19 -- विद्यानगर टेढ़ी बगिया ट्रांस यमुना में खाली प्लाट में कूड़ा डालने से रोकने पर वृद्ध के साथ मारपीट कर दी गई। पीड़ित सरमुख सिंह के पुत्र धर्मवीर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। धर्मवीर ने बताया 16 नवंबर को पिता पड़ोसियों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। घर के पास खाली प्लाट है। आरोपित राहुल कूड़ा डालने आया था। पिता ने प्लाट में कूड़ा डालने से मना किया। आरोपित गाली गलौज करने लगा। राहुल के साथी राकेश और विशाल भी आ गए। पिता के साथ मारपीट कर दी। भाई राजबहादुर को भी लाठी डंडों से पीटा। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...