मेरठ, जून 22 -- लिसाड़ीगेट पुलिस ने प्लाट के फर्जी कागजागत बनाकर बेचने के मामले में एक महिला और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को पुलिस ने दोनों को चार खंभा रोड के पास से पकड़ लिया। लिसाड़ी गेट निवासी नईम बानो ने बताया कि ब्रहमपुरी निवासी समीना और साथी आसिम ने उसे प्लाट के फर्जी कागजगत दिखाकर रुपये ठग लिए थे। इस मामले में थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उधर, लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना है कि शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...