मुरादाबाद, अक्टूबर 18 -- प्लाट बेचने के नाम पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी टाइल्स व्यापारी से एक परिवार ने पांच लाख रुपये लेकर हड़प लिए। आरोपियों ने इसके लिए दूसरे के नाम के प्लाट को खुद का बताया था। शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कियाा है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के विशनपुर भीमाठेर निवासी अजीम हुसैन का हरथला में टाइल्स शोरूम हैं। अजीम हुसैन ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि डिलारी के काजीपुरा निवासी कल्वे हसन, उसकी पत्नी आफ्शा, बेटे उम्मीद अली व शमी और रहमत जहां उनके शोरूम पर जाते-जाते रहते थे। अजीम हुसैन के अनुसर एक दिन कल्वे हसन और अन्य लोगों ने कहा कि उनका भीमाठेर में 100 गज का प्लाट है, जिसे वह जरूरत के चलते बेचना चाहते हैं। इसके बाद आरोपियों ने उस गाटा नंबर की खतौनी देकर प्ल...