मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- नई मंडी में वसुधरा रेंजीडेंसी में प्लाट बेचने के नाम पर पिता-पुत्र ने पीडिता से 45 लाख रूपये हडप लिए। पुलिस ने जांच के बाद पिता पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव पचैंडा कलां निवासी कंवरपाल ने बताया कि निकेत बालियान उसका परिचित था। निकेत टावर लगाने का काम करता है। आरोपी ने मोबाइल टावर का काम करने के लिए साढे पांच लाख रूपये उधार लिए थे। रकम वापस नहीं कर पाया तो निकेत और उसके पिता ने वसुंधरा रेजीडेंसी में प्लाट बेचने का झांसा दिया। 65 लाख रूपये में प्लाट का सौदा तय किया। उन्होंने पेशगी के रूप में 45 लाख रूपये का ऑनलाइन भुगतान किया। बाकी के 20 लाख रूपये बैनामा के समय देने की बात हुई। बाद में पिता पुत्र ने बैनामा कराने में आनकानी करनी शुर कर दी। कई बार कहने के बाद भी पेशगी की रकम वापस नहीं गई। पीडित ने मामले क...