बिजनौर, मई 28 -- मंडावली क्षेत्र में एक कॉलोनी में प्लाट बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की है। ग्राम जटपुरा में मोटा महादेव मंदिर के निकट महादेव पुरम कॉलोनी काटी जा रही है। मंगलवार को ललित शर्मा, कमल चौहान, विनोद कुमाार, सोमपाल, पुष्पेन्द्र सिंह आदि तहसील पहुंचे और ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। बताया कि कॉलोनी मालिक अभिषेक और आसिम जलाल निवासी थाना किरतपुर निवासी हैं। भागूवाला में कालोनी में प्लाट के लेनदेन की जिम्मेदारी शावेज पर है। आरोप है कि वह लोगों के रुपये हड़प कर फरार हो गया हैं। आसिम ने बताया कि शाहवेज के खिलाफ उन्होंने भी एसपी को शिकायती पत्र दिया है। लगभग 50 से अधिक लोगों के छह से सात करोड़ की ठगी है। पीड़ितों का कहना है कि वे मंडावली पुलिस को पहले भी कई बार शिकायत की है, लेकि...