मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- प्लाट पर निर्माण का विरोध करने पर आधा दर्जन आरोपियों ने लाठी डंडे व धारधार हथियारों से हमलाकर एक महिला सहित छह लोगों को लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। क्षेत्र के गांव खामपुर में रामपाल उर्फ पाल्लू पुत्र रामचंद्र व रवि पुत्र हरपाल के साथ एक खाली प्लाट का मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। गुरुवार रात में रामपाल पक्ष ने प्लाट पर निर्माण कार्य शुरु करा दिया। शुक्रवार सुबह को पांच बजे के लगभग रवि ने प्लाट पर चल रहे निर्माण कार्य का विरोध किया, जिस को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी के बाद मारपीट हो गई। लाठी-डंडे व धारधार से हमले में चतर सिंह, रवि उसके पिता हरफूल, माता सुशीला, दो भाई सचिन व संदीप घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से रामपाल भी घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी घा...