मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोसलपुर गहियर निवासी रानी मिश्रा पत्नी स्व. विनीत कुमार मिश्रा ने कोतवाली में समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसकी पुत्री अंशिका और उसके के नाम शहर में चांदेश्वर मंदिर के निकट मोहननगर में एक प्लाट है। इस प्लाट में से आधा प्लाट उसने व उसकी पुत्री ने वर्ष 2013 में बिक्री कर दिया। लेकिन अब उनके आधे प्लाट पर स्थानीय निवासी मीना चौहान नाम की महिला ने टीनशेड रख दिया है। जब महिला से टीनशेट हटाने के लिए कहा तो महिला व उसके साथयों ने जान से मारने की धमकी दी। लगभग ढाई वर्ष पूर्व भी महिला ने प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश की थी। लेकिन कोतवाली पुलिस ने महिला को कब्जा करने से रोक दिया था। अब पुन: महिला टीनशेड रखकर कब्जा कर रही है। पीड़िता बीते दो समाधान दिवसों में अपना शिकायती पत्र दे चुकी है। ...