मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 30 -- गांव भलेडी में मंगलवार को एक निजी प्लॉट पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद मे शिकायतकर्ता सीता रानी की गुहार पर मंगलवार को हल्का लेखपाल ने पुलिस बल की मौजूदगी में विवादित भूमि की पैमाइश कराई। भलेडी निवासी सीता रानी, पत्नी धर्मपाल ने शिकायती पत्र के माध्यम से तहसील प्रशासन को बताया कि उनके पति और जेठ के नाम से गाँव में एक प्लॉट खरीदा है। प्लॉट आंगनबाड़ी केंद्र के पास, खसरा नंबर 307 में स्थित है। उन्होंने बताया कि विक्रेता सुखबीर पुत्र नत्थू, निवासी भलेडी से खरीदा था। सीता रानी ने आरोप लगाया कि प्लॉट खरीदने के बाद से ही पड़ोसी लगातार उनकी ज़मीन के हिस्से पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। विरोध करने पर ये लोग झगड़ा, गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार का मानसिक उत्पीड़न और सु...