फतेहपुर, नवम्बर 26 -- फतेहपुर। लखनऊ रोड बाईपास निवासी माता प्रसाद ने बताया कि उसने वर्ष 2020 में अपनी पत्नी शांतिदेवी के नाम मौजा शेखपुर उनवा में 186 वर्ग मीटर का प्लॉट मोहम्मद शारिक से खरीदा था। आरोप है कि नौ दिसंबर 2024 को वह प्लॉट पर पहुंचा तो शारिक तीन अज्ञात साथियों के साथ बाउंड्री निर्माण करवा रहा था। विरोध करने पर गाली-गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। पुलिस में शिकायत के बाद निर्माण रुकवाया गया, परन्तु 12 जुलाई 2025 को शारिक ने दोबार निर्माण शुरु किया और तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...