लखनऊ, अगस्त 11 -- प्लाट दिलाने के नाम पर रीयल एस्टेट कारोबारी ने व्यवसायी से 11 लाख रुपये की। प्लाट न मिलने पर जब व्यवसायी ने रुपयों की मांग की तो उसे धमकी दी। कारोबारी की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पीड़ित कारोबारी संपत राय इंद्रलोक कालोनी कृष्णानगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि विभवखंड चार निवासी समरेंद्र एम राय उनके परिचित हैं। उन्होंने बताया था कि वह रियल एस्टेट का काम करते हैं। अंसल हाउसिंग ग्रुप में भी उनका ठीक परिचय है। बीबीआर सिक्योरिटी के नाम से उनकी फर्म है। समरेंद्र के झांसे में आकर उन्हें पांच लाख रुपये का चेक 23 जनवरी 2020 को दिया। इसके बाद तीन-तीन लाख दो बार कैश में दिए। कुल 11 लाख रुपये दिए। रुपयों का भुगतान होने के ...