लखनऊ, जुलाई 9 -- प्लाट दिलाने के नाम पर इटौंजा की माधवी अवस्थी से सात लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने इस मामले में आशीर्वाद सहकारी आवास समिति के सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, बीकेटी में जालसाजों ने जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री कर पांच लाख रुपये ठग लिए। माधवी के मुताबिक आशीर्वाद सहकारी आवास समिति का आफिस हजरतगंज में है। वर्ष 2017 में उन्होंने नवी कोट नंदना में एक प्लाट बुक कराया था। समिति के सचिव सुभाष ने कृष्ण साहू से बैनामा करा दिया। इसके बाद बाउंड्रीवाल बनवा ली। सितंबर 2024 में सुभाष साहू उनके भतीजे तरुण, कृष्ण के अलावा अधिवक्ता की ड्रेस पहने पृथ्वेश मिश्र ने बाउड्री तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया। बाद में पता चला कि इस प्लाट की रजिस्ट्री आरोपितों ने कैंट रोड पर रहने वाली सारिका यादव को बेच दी। इंस्पेक्ट...