लखनऊ, अप्रैल 14 -- हुसैनाबाद गेंदखाना में प्लाट दिलाने के नाम पर रामगंज के रहने वाले व्यवसायी अब्दुल मुजीब से दो लाख रुपये ठग लिए गए। अब्दुल मुजीब ने अपने भाई समेत नौ लोगों के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अब्दुल मुजीब के मुताबिक हुसैनाबाद के गेंदखाना वार्ड में उने भाई रफी खान का प्लाट है। चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। उसके लिए दो लाख रुपये की चेक भी दे दी। रजिस्ट्री के लिए जब कहा तो रफी और उनकी पत्नी तहरीम समेत अन्य ने मिलकर प्लाट अहमद खान को बेच दिया। विरोध पर उक्त लोगों ने धमकी दी। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि अब्दुल मुजीब की तहरीर पर रफी खान उनकी पत्नी समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...