लखनऊ, सितम्बर 10 -- कानपुर रोड पर गहरू में प्लाट दिलाने के नाम पर प्रापर्टी डीलर ने नजीर जहां से पौने नौ लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने सआदतगंज थाने में प्रापर्टी डीलर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्य के मुताबिक पीड़िता नजीर जहां मकबरा हाता नूर बेग मोहल्ले की निवासी है। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि वह प्लाट लेना चाह रही थी। पति वासिफ के दोस्त मो. हारुन ने अपने भाई मो. तलहा से मुलाकात कराई। तलहा प्रापर्टी डीलर है। उसने सस्ते में प्लाट दिलाने के लिए कहा था। गहरू में 1450 वर्ग मीटर का एक प्लाट दिखाया। पसंद आ गया। नौ लाख रुपये में सौदा तय हुआ। पौने नौ लाख रुपये दे दिए थे। कई महीने बीत जाने के बाद भी प्लाट की रजिस्ट्री तलहा ने नहीं कराई। विरोध पर वह टाल मटोल करने लगा। रुपयों की मांग की तो धमकी देने लगा।...