लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- गोला गोकर्णनाथ। प्लाट बिक्री के इकरारनामा में लिखी गई तीन लाख की चेक और 50 हजार रुपये की नकदी न मिलने पर पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर निवासी मनीषा देवी पत्नी हरवंश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने बांकेगंज रोड स्थित 640 वर्ग फिट प्लाट बिक्री का एग्रीमेंट उदय सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी मोहल्ला सर्वाेदयनगर गोला के पक्ष में किया था। एग्रीमेंट पर शर्त थी कि तीन लाख रुपये की चेक और 50 हजार रूपये की रकम नकद मिलेगी। उक्त व्यक्ति ने न तो नकद की रकम दी न ही इकरारनामा पर लिखाई गई यूको बैंक की चेक तीन लाख की चेक उसे नहीं दी गई। अब मांगने पर प्लाट क्रेता लड़ाई झगड़ा पर आमादा है और पति पत्नी को जान से मार देने की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...