संभल, जुलाई 9 -- कोतवाली के नेहटा रोड के सेनानी चौक पर प्लाट को लेकर मंगलवार की दोपहर 12 बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। मारपीट में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। एक पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाली के गांव पतरौआ निवासी सचित बाबू पुत्र मदनलाल ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर 12 बजे अपनी मां ओमवती के साथ सैनिक चौक स्थित अपने प्लाट पर जा रहा था। जहां रास्ते पहले से घात लगाए बैठे अभिषेक, राजू, कार्तिक व रूबी ने दोनों पर हमला कर दिया। उनके साथ जमकर मारपीट की गई। इस दौरान सचित के गला व गुप्तांग दबाकर मारने का प्रयास किया गया। इस दौरान वहां भारी भीड़ लग गई। सचित ने बताया कि आरोपियों का एक प्लाट है। इसी प्लाट के बराबर सचित की ज...