हापुड़, दिसम्बर 5 -- क्षेत्र के गांव बलवापुर में प्लाट के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ही पक्षों की ओर से जमकर पथराव और धारदार हथियार चले, जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए उपनिरीक्षक की तहरीर पर 10 नामजद समेत 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं घायलों का मेरठ के अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सार्थक कुमार ने तहरीर देकर उल्लेख किया है कि वह शांति व्यवस्था डियूटी के लिए क्षेत्र गश्त कर रहे थेक। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि गांव बलवापुर के पठान मौहल्ले में खाली पडे एक प्लाट पर प्रथम पक्ष के राधे व गीता व द्वितीय पक्ष के राजेंद्र व रुप चन्द के बीच प्लाट के कब्जे को ...