हाथरस, अक्टूबर 14 -- प्लाट के मुकदमे को वापस लेने के लिए बना रहे दबाव, की मारपीट - कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव सीयमल पटैनी का मामला - कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव सीयमल पटैनी में प्लाट के मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव बनाने और मारपीट के मताले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव सीयमल पटैनी निवासी नीतू पत्नी होरीलाल ने धर्मवीर, किन्ना, गया प्रसाद, सोनदेवी, राखी, चंचल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उसके पति होरीलाल ने एक प्लाट का बैनामा 50 वर्ग गज का गिर्राज सिंह से कराया था। गिर्राज सिंह को 1.5 लाख रुपए भी दिए थे। प्लाट की बाउण्ड्री कराई थी, इस कब्जा था, लेकिन कुछ समय के लिए पति होरीलाल ...