लखनऊ, जुलाई 12 -- विकासनगर क्षेत्र की एक महिला ने प्लाट दिलाने के नाम पर विभूतिखंड की एक रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ 15.36 लाख रुपये ठगी का केस दर्ज कराया है। वहीं, बाजारखाला कोतवाली में दो बिल्डर भाइयों के खिलाफ प्लॉट के नाम पर 6.37 लाख हड़पने का मामला दर्ज कराया गया है। विकासनगर के सेक्टर-1 निवासी रश्मि सिन्हा के मुताबिक एक प्लाट खरीदने के लिए उनकी वर्ष 2014 में विभूतिखंड स्थित वसुंधरा ग्रुप रियल एस्टेट कंपनी से संपर्क किया था। कंपनी निदेशक सुधीर सिंह, शशांक और सौरभ तिवारी से उनकी बात हुई। रश्मि ने बताया कि दिसंबर 2014 और जून 2017 में उन्होंने आर्चिड वैली में दो प्लॉट बुक कराए थे। किस्तों में 15.36 लाख रुपये भी जमा कर थे। जब उन्होंने रजिस्ट्री के लिए कहा तो कंपनी के लिए लोगों ने टालमटोल शुरू कर दी। जब पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो धमकाय...