लखनऊ, नवम्बर 10 -- मोहनलालगंज में रिटायर्ड सैन्यकर्मी सहित दो लोगों ने एचके इन्फ्राविजन कंपनी के डायरेक्टर व मालिक दो भाइयों के खिलाफ 22 लाख रुपए के ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। गाजीपुर जिले के युवराजपुर सुहावल निवासी परमिंदर सिंह 1 फरवरी 2019 को सेना से सिपाही के पद से रिटायर्ड हुए। वह आर्मी के ही डीएससी में पुणे में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि प्लाट खरीदने के लिए एचके इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर व मालिक विनोद कुमार उपाध्याय व प्रमोद कुमार उपाध्याय से मिले। आरोप है कि दोनों भाइयों ने मोहनलालगंज स्थित मऊ गांव की साइड दिखाई थी। प्लॉट पसंद आने पर उन्होंने 11 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। जब रजिस्ट्री के बाद वह कब्जा लेने पहुंचे तो दोनों भाइयों ने डेवलप करने की बात कही। आरोप है कि कब्जा देने क...