लखनऊ, जुलाई 19 -- ईएमआई पर प्लॉट का झांसा देकर रियल एस्टेट कंपनी क्लासिक इंफ्राइट ने एक ठेकेदार से छह लाख रुपये ऐंठ लिए। तय वक्त पर रजिस्ट्री न होने पर पीड़ित की बेटी ने रुपये वापस मांगे तो उसे धमकी दी गई। बाजार खाला पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कंपनी के चार निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रामनगर स्थित धोबी घाट निवासी आफरीन जहां ने बताया कि पिता इरशाद की साल 2016 में मोहम्मद साजिद के माध्यम से पाटानाला स्थित रियल एस्टेट कंपनी क्लासिक इंफ्राहाइट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मोहम्मद आजम सूफियान से मुलाकात हुई थी। कंपनी में आजम के अलावा फैजान अहमद, नसीमुन निशा, नावेद भी निदेशक हैं। आरोपी ने नगराम रोड पर क्लासिक वैली योजना में प्लॉट देने की बात कही। इस पर इरशाद ने बेटी आफरीन के नाम से प्लॉट बुक कराया। किस्तों में 2022 तक 5.50 लाख रुपये जमा ...