लखनऊ, जुलाई 5 -- प्लाट दिलाने के नाम पर जालसाजों ने सरोजनीनगर में रहने वाली कैंसर रोग पीड़ित तेजस्वनी सिंह से 2.60 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, निजी कंपनी कर्मी राहुल तिवारी को प्लाट दिलाने के नाम पर प्रापर्टी डीलर ने छह लाख रुपये ठगे। इस मामले में इंदिरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तेजस्वनी सिंह के मुताबिक वह हिंद नगर सरोजनीनगर में रहती हैं। रायबरेली रोड स्थित एक बेकरी में नौकरी करती हैं। फैक्ट्री में काम करने वाले सुमित कुमार ने रायबरेली रोड पर डेढ़ साल पहले प्लाट दिलाने एक प्लाट दिलाने का झांसा दिया। सुमित के भरोसे से 2.60 लाख रुपये उसे आनलाइन ट्रांसफर किए। जब बैनामा कराने को कहा तो वह टाल मटोल करने लगा। विरोध पर धमकी दी। पीड़िता ने सुमित उसके भाई रवि बहन खुशबू, मां सुमन और साथी ...