हापुड़, नवम्बर 13 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के जसरुपनगर निवासी एक महिला ने अपने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में प्लाट और 20 लाख की मांग की। मांग पूरा नहीं करने पर उस पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जसरुपनगर निवासी अंजली चौधरी ने बताया कि उसके पिता सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। उसकी शादी 23 नवंबर 2023 को मोदीनगर के निवाडी रोड की शंकर विहार निवासी अंकित नेहरा के साथ धूमधाम के साथ हुई थी। शादी में करीब 40 लाख रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन शादी में मिले दान-दहेज से पति अंकित नेहरा, ससुर कुलदीप नेहरा, सास रीटा देवी, नन्द अंशिका, नाना ससुर उदयपाल व ननिय...