संभल, जून 22 -- प्रशासन व पुलिस शनिवार की दोपहर जारई रोड स्थित एक प्लाटिंग पर पहुंचा। जहां मानक के विपरीत प्लाटिंग की जा रही थी। प्रशासन ने जेसीबी से सभी निर्माण ध्वस्त कराया और प्रापर्टी डीलर से मानक के अनुसार प्लाटिंग करने के निर्देश दिए। शहर की बाहरी ओर काफी संख्या में अवैध प्लाटिंग कर कालोनियों का निर्माण कराया जा रहा है। जहां सड़क निर्माण आदि मानक के अनुरूप न होने व विनियमित क्षेत्र से पास न कराए जाने जैसी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। जारई रोड पर एसडीएम विनय मिश्रा, तहसीलदार रवि सोनकर,सीओ अनुज चौधरी पहुंच गए। जहां उन्होंने जांच पड़ताल की। एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया करीब 48 बीघे में कालोनी के लिए प्लाटिंग की जा रही है। नियमानुसार 30 फिट की सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए। जबकि ऐसा नहीं किया जा रहा है। साथ ही जो भी कालोनी बनाया उसे ज...