महाराजगंज, अप्रैल 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण इलाकों में इस समय प्लाटिंग का काम तेजी से बढ़ा है। खेत के भाव जमीन तो ले ली जा रही है, लेकिन खेत में प्लाटिंग के बाद रास्ते की दिक्कत आ रही है। कई जगहों पर रास्ता बनाने के लिए सार्वजनिक जमीनों पर नजर गड़ाई गई। शिकायत हुई तो मौके पर पहुंची टीम ने निर्माण रुकवाया। हिदायत दी। श्यामदेउरवा क्षेत्र में ताजा मामलों में यह सामने आया है कि कई कीमती सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा जमाने की कोशिशें हुई हैं। मिलीभगत से इन जमीनों पर अस्थायी निर्माण, बाउंड्री वॉल और दरवाजा खोलकर कब्जा करने की कोशिश की गई, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। केस एक गोरखपुर-परतावल फोरलेन पर राजस्व ग्राम सभा पिपरिया का साढ़े तीन डिसमिल जमीन है, जो राजस्व अभिलेख में हड़ौरी और उसके आगे ही पीडब्ल्यूडी की जमीन ह...