रामपुर, दिसम्बर 4 -- स्वार क्षेत्र के अलीनगर उत्तरी निवासी शानू का आरोप है। प्रार्थी ने काशीपुर उत्तराखंड प्लाईवुड फैक्ट्री को लकड़ी दी थी। प्रार्थी ने एक माह के अंदर करीब 40 लख रुपए की लकड़ी सप्लाई की थी। प्रार्थी अपने पैसों के लिए फैक्ट्री के चक्कर काटता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रार्थी ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने भी मामला टाल दिया। पुलिस से मदद नहीं मिलने पर प्रार्थी कोर्ट की शरण में पहुंच गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...