सीतापुर, सितम्बर 7 -- तंबौर, संवाददाता। शारदा नदी के बाढ़ का पानी सिमटने लगा है पर दुश्वारियां बरकरार है। नदी से निकला बाढ़ के पानी ने तंबौर कस्बे के अहमदाबाद पश्चिमी, अहमदाबाद पूर्वी, ककरहा वार्ड के एक सैकड़ा के करीब घरों को प्रभावित किया है। गलियों में घुटनों तक पानी और सांप-बिच्छुओं का खतरा ग्रामीणों की चिंता बढ़ा रहा है। बाढ़ ने स्थानीय प्लाईवुड, पीलिंग और आरा उद्योगों को ठप कर दिया है। जिससे हजारों मजदूरों की आजीविका प्रभावित हुई है। डेढ़ सौ अधिक परिवार प्रभावित : ग्राम खालेपुरवा मजरा गौर चौखड़िया लगभग 80 परिवार व ग्राम नाऊनपुरवा मजरा गुरेला में लगभग 90 परिवार शारदा नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित हो गये है। दहेली, कुसेपा एवं शेखनापुर के कुछ परिवारों के मकानों में बाढ़ का पानी भर गया था, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। बेलवा डिंगरा एवं नि...