हल्द्वानी, जून 26 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एमएमटीटीसी और वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित दो सप्ताह का रिफ्रेशर कोर्स जिसकी थीम "रीसेंट एडवांसेज इन प्लांट साइंस" थी, गुरुवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जम्मू से केरल और गुजरात से बंगाल तक के विभिन्न राज्यों के 156 सहायक प्राध्यापकों ने भाग लिया। समापन सत्र में मेनार्ड के निदेशक डॉ बी कालाकोटी ने ड्रग डिस्कवरी, एनबीआरआई के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. एकेएस रावत ने पौधों की रासायनिक उपयोगिता पर व्याख्यान दिए। इसके बाद प्रतिभागियों ने एमसीक्यू परीक्षा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रो. दिव्या उपाध्याय ने समापन सत्र में कहा कि ऐसे कोर्स शिक्षकों को अपडेट रखने और शोध को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. ललित तिवारी ने सभी प्रतिभागियों, वि...