बोकारो, नवम्बर 11 -- भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक बोकारो स्टील प्लांट के सी आर एम 1 व 2 विभाग के ए आर पी I व 2 मे इंड्रॉक्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के कामगारों के साथ हुई। बैठक की अध्यक्षता रामा शंकर शर्मा और संचालन संघ के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र महतो ने किया l संघ के महामंत्री प्रेम कुमार के समक्ष कामगारो ने अपनी समस्याओं को रखा l संघ के महामंत्री ने कहा आईजीपीएल के अध्यक्ष ने आश्वासत किया है कि बकाया मांगो मे से अर्जित छुट्टी का पैसा सभी को इसी माह मिल जायेगा l वेज की त्रुटियां जल्द ही दूर कर लिया जायेगा l सुरक्षा सामग्री जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जायेगा l बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष एन के सिंह, सचिव शैलेन्द्र कुमार,गुडू सिंह. नवल किशोर गिरी,जय प्रकाश यादव,अहमद हुसैन अंसारी, ज़ाहिद अंसारी, धन बिहारी यादव, श्याम सुन्दर राय, काम...