कोडरमा, जून 7 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट के निर्माण के लिए सामग्री आपूर्ति को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह विवाद 16 मई की रात भाजपा के बरही विधायक मनोज यादव और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के समर्थकों के बीच हुआ था। इसी मामले में जयनगर थाना के तहत नामजद आरोपी सुभाष यादव, पिता बाबूलाल यादव, निवासी चरकीपहरी को पुलिस ने डूमरडीहा फोरलेन चौक के समीप से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...