प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। टीएचआर प्लांट में तैयार किए जा रहे पुष्टाहार की गुणवत्ता और मात्रा में कमी की शिकायत को गंभीरता से लेकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की डीपीओ ने इसकी हकीकत जांचने का निर्देश सभी विकास खंड में तैनात सुपरवाइजर को दिया है। सुपरवाइजर प्लांट का निरीक्षण कर पुष्टाहार में प्रयोग होने वाली खाद्य सामग्री और पैकेट में भरे गए पुष्टाहार की मात्रा का वजन कराने के बाद अपनी रिपोर्ट डीपीओ सहित निदेशालय को भेजेंगी। सब कुछ दुरुस्त मिलने पर ही प्लांट में तैयार किया गया पुष्टाहार आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजा जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र के पंजीकृत नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पुष्टाहार की गुणवत्ता और पैकेट में भरे गए पुष्टाहार की मात्रा पर लगातार सवाल उठने के बाद बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने इसे...