कोडरमा, मई 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। केटीपीएस (कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन) प्लांट में हंगामे के बाद रविवार को पुलिस तैनात रही। इस दौरान किसी को धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है। प्रखंड के केटीपीएस में 1600 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए प्लांट का निर्माण जारी है। निर्माण में कंपनी को बालू की आवश्यकता है। जानकारी के अनुसार, प्लांट में बालू आपूर्ति का टेंडर बरही विधायक मनोज यादव के समर्थक बरही निवासी मनीतोष यादव ने लिया है। इसमें 850 रुपए प्रति सीएफटी पर टेंडर लिया गया है। इस पर स्थानीय विस्थापित इसका विरोध कर रहे हैं। बताया गया कि शुक्रवार की रात संवेदक द्वारा वाहन से प्लांट में बालू आपूर्ति की जा रही थी, जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विस्थापितों ने बालू लदे वाहन को रोक दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया था और दोनों विधायक अपने समर्थकों क...