प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- ब्लाक सभागार में शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक हुई। जिसमें प्लांट में बनने वाले पुष्टाहार का विरोध करते हुए उसका बहिष्कार किया। आरोप है कि गांवों में लाभार्थी इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लेने से इंकार करती है। कार्यकत्रियों का आरोप रहा कि पुष्टाहार में रुचि न रखने के कारण लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर फीड नहीं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पूर्व की भांति पैकेट युक्त सामान दिया जाए। कार्यकत्रियों ने बताया कि जनपद के करीब सभी ब्लाको में पैकेट बंद पुष्टाहर वितरित किया जा रहा है। केवल बाबागंज में ही प्लांट का पुष्टाहार दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रेमावती, सुमन देवी पाण्डेय, सुलोचना, प्रेमा पाण्डेय, शोभा देवी आदि कार्यकत्री मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...