सोनभद्र, जनवरी 16 -- अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर में शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ तमाम स्थायी-अस्थायी कर्मियों को मुख्य अतिथि एमईआईएल अनपरा के ओ एण्ड एम हेड संतोष कुमार दुबे द्वारा शपथ दिलाकर किया गया। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है इसलिए हमेशा सचेत रहे और यातायात नियमों का पालन करें। आगामी 15 फरवरी तक मनाये जा रहे सुरक्षा माह में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम और प्रशिक्षण आदि का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण एवं सुरक्षा विभाग की ओर से हिमांशु वर्मा ने किया।इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबन्धक कुलदीप शर्मा,महाप्रबन्धक एसडी सिंह,वरिष...