गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। गंगनहर के जलस्तर में सुधार के बाद रविवार दोपहर तक दोनों प्लांट चालू हो गए, लेकिन सुबह के समय गंगाजल न मिलने से लोग परेशान रहे। पांच लाख से अधिक की आबादी को पानी नहीं मिल पाया। छुट्टी के दिन लोग नहाने का इंतजार करते रहे। शाम को इन इलाकों में पानी आने पर राहत मिली। भारी बारिश के कारण गंगा नदी में सिल्ट बढ़ गई है। इस कारण हरिद्वार से गंगनहर का पानी रोक दिया गया था। गंगनहर में जलस्तर घटने से सिद्धार्थ विहार स्थित 240 एमएलडी और 120 एमएलडी का गंगाजल प्लांट शनिवार तड़के बंद हो गया था। रविवार सुबह जलस्तर में सुधार के बाद सुबह सवा नौ बजे 250 एमएलडी और दोपहर 12 बजे 120 एमएलडी का प्लांट चालू कर दिया गया। हालांकि, रविवार सुबह लगातार दूसरे दिन भी लोगों को पानी नहीं मिला। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। नीतिखंड मे...