शामली, दिसम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव औदरी में प्लाट की घिराई करने को लेकर घिराई कर रहे लोगों पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मामले में एक युवती घायल हो गई, जिसको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पीड़ित ने तीन नामजद सहित कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव औदरी निवासी जुबैर पुत्र गय्यूर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव में हमारी जमीन है जो प्लाट के रूप में खाली पड़ी है। मंगलवार को हम घर वाले प्लाट की चारो ओर नींव बुनियाद भर रहे थे। तभी गांव के ही कय्यूम पुत्र अहमद, रिजवान पुत्र अय्यूब व कौशर पुत्र अहमद व कुछ अज्ञात व्यक्ति अपने हाथो में लोहे की रोड व धारदार हथियार पलकटी व लाठी डंडे आये और परिवार वालों के साथ ...