सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- सुलतानपुर। जिले के जयसिंहपुर में संचालित टीएचआर प्लांट के गोदाम का निरीक्षण करने पर वहां गेहूं, मूंग की दाल, मिल्क पाउडर और चीनी की मात्रा कम पाई गई। डीसी की रिपोट पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्लांट के नोडल अधिकारी बीएमएम (ब्लॉक मिशन प्रबंधक) अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। सीडीओ के निर्देश पर जिला मिशन प्रबंधक ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिले के जयसिंहपुर ब्लॉक में संचालित टीएचआर प्लांट की देखरेख की जिम्मेदारी नोडल के रूप में ब्लॉक मिशन प्रबंधक अवधेश को सौंपी गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर अवधेश का स्थानांतरण कर दिया गया। उनके स्थान पर पवन सिंह की तैनाती की गई थी। आरोप है कि बीते चार दिन से अवधेश गोदाम का चार्ज देने में आनाकानी कर रहे थे। इस पर उपायुक्त स्वत: रोजगार केडी गोस्वामी औ...