एटा, मई 29 -- छत से गिरकर घायल हुए युवक की अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में कार्रवाई न होने पर घरवाले गुरूवार सुबह शव लेकर एसएसपी आवास पहुंच गए और आवास के बाहर शव रख दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घरवालों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया तो घरवाले माने और शव को लेकर चले गए। मामले में मृतक के पिता ने चकोरी प्लांट मालिक सहित तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। घरवालों ने हत्या कर शव फेंकने के आरोप लगाए थे। एक मजदूर की पहले ही मौत हो चुकी है। थाना मिरहची के गांव दतेई स्थित चकोरी प्लांट पर रिशीपाल निवासी मंडलपुर थाना अकराबाद अलीगढ़, चन्द्रपाल (25) पुत्र बलवीर निवासी नगला बदीला थाना जसराना फिरोजाबाद सहित कई मजदूर काम करते थे। 25 मई को रिषीपाल, चन्द्रपाल को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। चिकित्सक ने रिषीपाल को मृ...