बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ के तदर्थ समिति की बैठक संयोजक बीबी गोसाई की अध्यक्षता में सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में हुई। संचालन सदस्य पांडव दास ने किया। बैठक में बीएसएल बोकारो स्टील प्लांट में निरंतर हो रही दुर्घटनाओं, ठेका मजदूरों की समस्याओं व यूनियन के आगामी अधिवेशन को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष व स्टील के प्रभारी कृष्णा राय ने कहा प्लांट में नित्य हो रही दुर्घटनाओं ने प्रबंधन की पोल खोल दी है। असुरक्षित औद्योगिक वातावरण में उत्पादन करना संभव नहीं है। इस समस्या का मुख्य कारण स्थाई प्रकृति के कामों को ठेका मजदूरों से कराना है। ऐसे माहौल में झारखंड सरकार के कारखाना निरीक्षक की चुप्पी चिंता का विषय है। यूनियन के संयोजक बीबी गोसाई ने कहा कि...