कोडरमा, फरवरी 26 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से फ्लाई एश की ढुलाई रेल मार्ग से करने को लेकर डीवीसी के परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता मनोज कुमार ठाकुर ने सोमवार को इसका उद्घाटन करते हुए डोजर मशीन का पूजन कर रेल मार्ग से फ्लाई ऐश भेजने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा यह एक बहुविधि परिवहन व्यवस्था है, जिससे प्लांट द्वारा निकले हुए फ्लाई ऐश का ढुलाई रेलवे द्वारा भी किया जायेगा। इससे फ्लाई ऐश को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए आसान होगा और समय भी कम लगेगा। उन्होंने ने कहा इसके द्वारा कम समय में विदेशों में भी फ्लाई ऐश को पहुंचाया जायेगा, जिससे आर्थिक दक्षता में भी सुधार आयेगा ‌। मौके पर सीनियर जीएम संजय कुमार,मानस कुमार मंडल,जीएम (इएंड आई) रंजीत दास,अमन ज्योति समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

हिं...