घाटशिला, दिसम्बर 2 -- मुसाबनी,संवाददाता। शनिवार से रोजगार देने की मांग सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर प्लांट एरिया मुखिया संघ द्वारा मुसाबनी नंबर दो चौक पर नाकाबंदी कर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की सुरदा माइंस से मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट आने वाले ताम्र अयस्क लदे हाइवा का परिचालन रोक दिया था। इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए शनिवार शाम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी, परंतु इसमें कोई फैसला नहीं होने के कारण आंदोलन जारी था। प्रबंधन की पहल पर रविवार की देर रात एचसीएल आईसीसी के डीजीएम माइंस डी के श्रीवास्तव, कमलेश कुमार ,प्लांट के एचआर हेड मिश्रा मौके पर पहुंचे, जहां आंदोलनरत बेरोजगारों के प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष मुखिया दुलाल महली, बासो हांसदा, कल्याणी मुंडू, वार्ड मेंबर सरिता मार्डी, मल्लिका के साथ सकारात्मक वार...