रांची, जुलाई 5 -- रांची। विशेष संवाददाता एचईसी के ठेका श्रमिक सोमवार से प्लांट में जाएंगे। ठेका श्रमिकों को किसी तरह का वित्तीय नुकसान नहीं होगा। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के साथ शनिवार को ठेका श्रमिकों की बैठक में सहमति बनने के बाद सोमवार से प्लांट में जाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद एफएफपी प्लांट में दस टन फर्नेस में ढलाई भी शुरू किया गया, जो पिछले पांच दिनों से आंदोलन के कारण बंद था। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महासचिव लीलाधर सिंह ने ठेका श्रमिकों से कहा कि कामगारों का प्रमुख नियोक्ता एचईसी ही है। पहले एक दिन का वेतन निकालने के लिए कुल वेतन को 30 से विभाजित किया जाता था। अब 26 से विभाजित कर एक दिन का वेतन निकाला जाएगा। एचईसी का वार्षिक अवकाश 12 दिन, चार ऐच्छिक अवकाश है। डीए झारखंड सरकार के नियमों के तहत मिलेगा। बैठक की अध्...