चित्रकूट, जनवरी 14 -- चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना क्षेत्र के खजुरिहा खुर्द स्थित प्लांटेशन में भेड़े चराने से मना करने पर दो लोगों ने वनकर्मी के साथ मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वन विभाग के रैपुरा रेंज स्थित बांधी वीट की रोपावनी खजुरिहा खुर्द में वाचर की जिम्मेदारी निभा रहे छेदीलाल निवासी खजुरिहाकला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि भखरवार निवासी श्रीकेशन व राजेन्द्र अपनी करीब 40 भेड़ उसके प्लांटेशन में चरा रहे थे। उसने जाकर दोनों को मना किया। जिस पर दोनो ने गालीगलौज करते हुए उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लाठियों से मारपीट की। जिसमें उसके बाएं में गंभीर चोट आई और उंगली टूट गई। शोर मचाने पर पहुंचे विभागीय कर्मियों ने उसकी जान बचाई। रैपुरा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनो के खिलाफ नामजद मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। ...