मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में रविवार से सघन प्लस पोलयो अभियान की शुरुआत हो गई। सीएमओ डॉ संजय गुप्ता ने बच्चों को दवा पिलाकर बूथ दिवस का शुभारंभ किया। 14 से 19 दिसंबर तक तीन लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बूथ दिवस पर 1330 बूथों पर दो लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। सीएमओ डॉ संजय गुप्ता ने बताया जनपद में 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पोलियो एक संक्रामक बीमारी है जो पोलियोवायरस के संक्रमण से होती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मल या दूषित भोजन, पानी के जरिए फैलता है। वायरस शरीर में प्रवेश करने के बाद व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र (मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी) पर हमला करता है, जिससे कुछ...