देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। प्लस टू हाई स्कूल मोहनपुर में छात्रों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद और मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार व सोमवार को छुट्टी के दौरान कुछ छात्र आपस में उलझ गए और मारपीट करने लगे। उसमें एक छात्र घायल भी हो गया। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल परिसर के पास पहुंची। पुलिस गाड़ी देख सभी छात्र मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने छात्र-छात्राओं से पूछताछ की, जिसमें कई छात्रों ने कुछ दबंग छात्र और उपद्रवी प्रवृत्ति के छात्रों के नाम बताया है, जो अक्सर स्कूल में माहौल खराब करते हैं और दूसरे छात्रों को डराने-धमकाने का काम करते हैं। छात्रों ने भी बताया कि इन गुटों के बीच अक्सर वर्चस्व की लड़ाई होती रहती है और छुट्टी के समय स्कूल के बाहर जमावड़ा लगाकर एक-दूसरे को उकसाया जाता है। थाना प्रभारी ने मौके पर...