गढ़वा, अक्टूबर 6 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, भवनाथपुर में चक्रानुक्रम व्यवस्था के तहत अगले छह माह के लिए उच्चतर माध्यमिक स्तर पर रोहित कुमार सिंह और माध्यमिक स्तर पर राकेश कुमार वर्मा को उप-प्राचार्य के रूप में नामित किया गया है। उससे पहले माध्यमिक स्तर के लिए डॉ. आनंद कुमार और उच्चतर माध्यमिक स्तर के लिए अनय कुमार गुप्ता उप-प्राचार्य के प्रभार में थे। विद्यालय प्रबंधन ने दोनों पूर्व उप-प्राचार्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य और नेतृत्व के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं नवनियुक्त उप-प्राचार्य रोहित कुमार सिंह और राकेश कुमार वर्मा को प्रभार पत्र सौंपा गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय ने कहा कि यह विद्यालय अभिनव प्रयोगों का केंद्र है। चक्रानुक्रम व्यवस्था के माध्यम से सभी शिक्ष...