हजारीबाग, जून 2 -- बरही प्रतिनिधि। प्लस टू हाई स्कूल बरही के 455 परीक्षार्थियों ने इंटर साइंस की परीक्षा दी थी जिसमें 344 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के टाॅप टेन में 429 अंक लाने वाले सुमित कुमार प्रथम रहे। 423 अंक लाने वाले राहुल कुमार गुप्ता द्वितीय, तृतीय स्थान पर नीतीश कुमार 422 अंक, चौथे स्थान पर 418 अंक लाने वाले सागर कुमार। पांचवें स्थान पर रौशन कुमार राणा,सिया गुप्ता और खुश्बू कुमारी 416 अंक। रूपेश कुमार 410 अंक, अंजली कुमारी 406 अंक, सुमन कुमारी 405 अंक, कुणाल कुमार 405 अंक, कल्पना कुमारी 401 अंक और अमन कुमार ने 400 अंक प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...