बोकारो, सितम्बर 16 -- प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी में एल्मिको के सहयोग से समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत तीन से अठारह वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के दिव्यांगता जांच व कीट वितरण शिविर आयोजित की गई। शिविर में मानसिक रोग ग्रसित गोवर्धन तुरी,रौशनी कुमारी एवं लोकोमोटर दिव्यांगता के लिए आरजू ,रजू खातून,नित्यांनंद मंडल,अंजू महतो,बॉबी देवी,लक्ष्मी कुमारी,रूमा ख्वास साथ ही कान संबंधि बिमारी के लिए राखी माजी,मोहम्मद साजीद,गुलापासा खातून को कीट दिया गया । इसके पूर्व अलग अलग विभाग के विशेरू चिकित्सकों ने जांच किया एवं योग्य व जरूरजमंदों के बीच सहायक सामग्री वितरीत की गई। मौके पर हवीलचैयर,श्रवण यंत्र व टहलने के लिए छड़ी दी गई। डा दीपक कुमार मंडल,डा अमर बहादूर,डा शैलेन्द्र सिंह,ऋषि वर्मा ,एसबी पाण्डेय,बीआरपी सागर लाल माहथा के अलावे एल्मिको टीम उपस्थित थे। ...