चतरा, सितम्बर 13 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्लस टू हाई स्कूल कौरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक का तबादला हो गया, वहीं नये प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। प्रखंड के अंतर्गत कौरा का प्रभारी प्रधानाध्यापक मंतोस कुमार का विभाग द्वारा तबादला कर दिया गया है, उनके स्थान पर अमल कुमार मिश्रा को विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार दिया गया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मंतोष कुमार इस विद्यालय में 2019 से अपनी सेवा दे रहे थे। उनका स्थानांतरण पलामू जिले में हो जाने के बाद यह प्रभार अमल कुमार मिश्रा ने ग्रहण किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...