गढ़वा, मई 28 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में प्रखंड के सभी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा। स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल के 95.01 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। परीक्षा में 301 शामिल हुए थे। उनमें 286 पास हुए। उत्तीण छात्रों में प्रथम 77, द्वितीय 160 और 49 छात्र तृतीय स्थान पर रहे। सर्वाधिक विपुल कुमार ने 94.8 प्रतिद्वत अंक लाकर विद्यालय सहित प्रखंड टॉपर रहा। हर्षित कुमार ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान और सुमित कुमार गुप्ता ने 92.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय ने स्कूल का बेहतर प्रदर्शन बच्चों और शिक्षकों के मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने सफल हुए परीक्षार्थियों की उज्वल भविष्य की कामना की। उसी तरह परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल की अमिता कुम...